Up Bed Counselling Schedule: Date, Registration, Fees, खुशखबरी इस दिन से होगी यूपी बीएड काउंसलिंग देखें शेड्यूल, फीस, रजिस्ट्रेशन @bujhansi.ac.in (Friday, 11 August 2023)

Up Bed Counselling Schedule: Up Bed Counselling Schedule, up bed counselling schedule rank wise 2023, up bed counselling registration, up bed counselling bundelkhand university, up bed counselling fee, up bed counselling kab hogi, यूपी बीएड काउंसलिंग कब होगी, up bed 2022 ki counselling kab se shuru hogi.

Up Bed Counselling: up bed counselling को लेकर सभी छात्र इंतजार में हैं तो उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि यूपी b.Ed काउंसलिंग की प्रक्रिया के बारे में आपको पूरी जानकारी होना चाहिए क्योंकि यूपी बीएड की परीक्षा 15 जून को संपन्न हुई थी उसके बाद 30 जून को निश्चित समय पर यूपी बीएड परिणाम जारी कर दिया गया था।

टेलीग्राम से जुड़े

उसके बाद सभी उम्मीदवारों को यह सूचना मिली थी कि जुलाई 2023 में यूपी b.Ed काउंसलिंग शुरू हो जाएगी लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका क्योंकि बुंदेलखंड झांसी विश्वविद्यालय के द्वारा इस बार यूपी b.Ed काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है b.ed काउंसलिंग में भाग लेने वाले कुछ ऐसे यूनिवर्सिटी थे जिन्होंने अपने अंतिम वर्ष के परिणाम आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया है।

इसलिए ऐसा हो रहा है कि यूपी बीएड काउंसलिंग में देरी हो रही है लेकिन यूपी बीएड काउंसलिंग शेड्यूल के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए फीस कितना लगेगी उसके साथ ही रजिस्ट्रेशन अप b.Ed काउंसलिंग में कैसे करना है और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सीटों का आवंटन किस तरीके से किया जाता है बुंदेलखंड झांसी विश्वविद्यालय के द्वारा आपको पता होना चाहिए।

Up Bed Counselling Schedule
Up Bed Counselling Schedule

Up Bed JEE Counselling Schedule: Overview

काउंसलिंगUp Bed JEE Counselling
वर्ष2023
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन तिथि आरम्भAugust (संभावित)
यूनिवर्सिटी का नामबुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी
काउंसलिंग शुल्क750 रूपये
एडवांस कॉलेज शुल्क5000 रूपये
आवेदनऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट लिंकBundelkhand University
Jhansi (bujhansi.ac.in)

Up Bed Counselling Process:

सभी उम्मीदवार को यूपी b.Ed काउंसलिंग के प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए क्योंकि अगर आपके कम नंबर है आपको सरकारी कालेज चाहिए तो आपको किस तरीके से यूपी b.Ed काउंसलिंग में सीट लॉक करना है कॉलेज क्रम से चुनना है इसकी पूरी प्रक्रिया आपको पता होना चाहिए क्योंकि उम्मीदवारों को बाद में इस बात की दिक्कत होती है कि उन्होंने कालेज के क्रम को सही से लॉक नहीं किया इसी के कारण क्रम के अनुसार आपको सीटों का आवंटन कर दिया जाता है।

मेरिट के आधार पर तो ऐसे में सभी उम्मीदवार ध्यान दें कम नंबर है तो भी आप अच्छे कालेज को प्राथमिकता दें क्रम से डालें या क्रम से सीट लॉक करें इसके साथ ही यूपी बीएड में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की अच्छी रैंक पर अच्छा कॉलेज आवंटित किया जाएगा यूपी b.Ed काउंसलिंग की प्रक्रिया 4 चरणों में आयोजित होती है जिसमें सरकारी और निजी कालेजों के सीट आवंटित की जाती है सभी उम्मीदवार को आवेदन और आवंटन के पश्चात आवश्यक दस्तावेज सत्यापन के लिए कॉलेज बुलाया जाता है।

यूपी बीएड काउंसलिंग में उम्मीदवारों को कितना इंतजार करना पड़ेगा यह तो कोई छात्र ही समझ सकता है क्योंकि जून में रिजल्ट आया था पूरा जुलाई बीत गया और आधा अगस्त भी बीतने को हो रहा है लेकिन उसने को लेकर कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है हालांकि अगर देखा जाए तो पिछले कुछ वर्षों में यूपी बीएड काउंसलिंग हमेशा सितंबर अक्टूबर में ही हुई है तो इस वर्ष भी लेट हो जाने में कोई बड़ी बात नहीं होगी किस तरीके समझे किस तरीके से यूपी बीएड काउंसलिंग होगी।

यूपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया में कुछ मुख्य चरण निम्न है

  • Online counselling registration
  • counselling fees payment
  • document verification
  • choice feeling
  • seat allotment

Up Bed JEE Counselling Schedule:

रजिस्ट्रेशनदिनांक
पहली काउंसलिंग के लिए पंजीकरण फॉर्म भरने की तिथि  
 (1 से 75 हजार)
चॉइस फिलिंग व रजिस्ट्रेशन करने की तिथिupdate soon
चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि,,
अलॉटमेंट की तिथि,,
सीट कन्फर्मेशन शुल्क भुगतान,,
दूसरी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण फॉर्म भरने की तिथि 
(फेज 2) (रैंक 750001 से 150000)
चॉइस फिलिंग व रजिस्ट्रेशन करने की तिथि,,
चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि,,
अलॉटमेंट की तिथि,,
सीट कन्फर्मेशन शुल्क भुगतान,,
तीसरी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण फॉर्म भरने की तिथि 
(150001 से 240000)
चॉइस फिलिंग व रजिस्ट्रेशन करने की तिथि,,
चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि,,
अलॉटमेंट की तिथि,,
सीट कन्फर्मेशन शुल्क भुगतान,,
चौथी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण फॉर्म भरने की तिथि 
 (240001 से अंत तक)
चॉइस फिलिंग व रजिस्ट्रेशन करने की तिथि,,
चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि,,
अलॉटमेंट की तिथि,,
सीट कन्फर्मेशन शुल्क भुगतान,,
पूल एडमिशन (पात्रता )
डाटा रेकॉउंसलिएशन,,
रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग (पूल कॉउंसलिंग),,
चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि,,
अलॉटमेंट की तिथि,,
अलॉटमेंट डाउनलोड करने की तिथि,,

Up Bed Counselling Fess:

College Type1st year fee2nd year fee
private college fee₹51200 (Approx)₹30,000 (Approx)
government college fee₹15000 (Approx)₹12,000 (Approx)

Up Bed Counselling Registration Kaise Kare: Steps

यूपी बीएड काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए बुंदेलखंड झांसी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://bujhansi.ac.in/ पर जाकर निम्न चरणों का पालन करके रजिस्ट्रेशन करें:

  • स्टेप 1: अप b.Ed काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए बुंदेलखंड झांसी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: यहां पर आपके मोबाइल कंप्यूटर स्क्रीन पर काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा।
  • स्टेप 3: यहां पर यूपी बीएड काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • स्टेप 4: उम्मीदवार अपना नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन के बाद आपको फीस पेमेंट करना होगा और उसके बाद कॉलेज की सीट लॉक करना अनिवार्य है।
  • स्टेप 6: इस तरह यूपी बीएड काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करें बाद में आपको सीटों का आवंटन कॉलेज मिल जाएगा।

Up Bed Counselling: Important Links

Up B.Ed Counseling 2023 Click here
Home PageClick here
Official websiteClick here
error: Content is protected !!