NEET UG CUT OFF 2023: Government College, Category Wise, नीट रिजल्ट में इतने नंबर है तो मिलेगा, सरकारी मेडिकल कॉलेज देखें कट ऑफ @neet.nta.nic.in

NEET UG CUT OFF 2023: cut-off marks for neet 2023 for general category, neet .nta nic in result 2023, neet passing marks out of 720, neet result 2023 topper list with marks, 2023 neet cut off, cut off for neet 2023, neet result 2023 cut off.

NEET UG CUT OFF 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा आधिकारिक रूप से “नीट रिजल्ट 2023” 13 जून रात 10:00 बजे जारी कर दिया गया है उसके बाद से लगातार छात्र सर्च कर रहे नीट यूजी कट ऑफ 2023 गवर्नमेंट कॉलेज के लिए कितना जाएगा या कैटेगरी वाइज नीट कट ऑफ क्या होने वाला है और गवर्नमेंट कॉलेज कितने नंबर पर मिलेगा।

टेलीग्राम से जुड़े

क्योंकि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के जो अच्छे टॉप यूनिवर्सिटी एमबीबीएस कॉलेज हैं उनमें एडमिशन लेने के लिए आपको अच्छे स्कोर कार्ड और रैंक की जरूरत है लेकिन कितना नंबर और कितनी रैंक होनी चाहिए आइए विस्तार से जानते हैं और पिछले साल के आंकड़े क्या कहते हैं इस साल के आंकड़े में कितना बदलाव हो गया है इसका पूरा लेखा-जोखा आपको पता होना चाहिए।

उसके साथ ही नीट के टॉपर की सूची जारी कर दी गई है आगे उसका भी विवरण दिया गया है क्योंकि श्रेणीवार नीट कट ऑफ इन हिंदी 2023 ज्यादातर छात्र कर रहे हैं इसका पूरा जवाब आपको इस लेख में मिलने वाला है आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि आधा अधूरा ज्ञान नुकसान दे जाते हैं।

20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने कोचिंग संस्थान से पढ़ाई करके तैयारी करके नेट की परीक्षा दी थी और जब रिजल्ट आया तो उसमें से बहुत कम छात्र पास हुए हैं मतलब कि 40 परसेंट के आसपास छात्र पास हुए हैं उनके अच्छे प्राप्तांक आए हैं तो उनको इस बात की चिंता है कि काउंसलिंग के दौरान क्या उन्हें गवर्नमेंट कॉलेज मिलेगा या नहीं क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज में बहुत सारी सुविधाएं होती है।

उसके साथ ही फीस आपकी प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा बहुत कम लगती है और स्कॉलरशिप भी उपलब्ध होती है गवर्नमेंट कॉलेज में इसीलिए ज्यादातर उम्मीदवार मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए अर्हता रखने वाले छात्र अलग-अलग मेडिकल के टॉप यूनिवर्सिटी एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष जैसे बीएससी नर्सिंग के कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे या नहीं इसका आंकड़ा भी आपको आगे दिया गया है।

NEET UG CUT OFF 2023
NEET UG CUT OFF 2023

NEET UG CUT OFF 2023: Overview

Authority NameNational Testing Agency (NTA)
ExamNational Eligibility Cum Entrance Test 2023 (NEET)
Entrance Exam forMBBS or BDS or Ayush Courses or any Medical Science Course
Exam Date7th May 2023
Total Aspirants20 Lakh 87 Thousand
Maximum Marks in Exam720 marks
Minimum Qualifying Marks100 Marks or Above out of 720 Marks
NEET UG Cut Off 2023check Below
NEET UG Answer Key 2023Released
NEET Result 202313 June 2023
CategoryCut Off Marks
Website (official)neet.nta.nic.in

neet कट ऑफ 2023 स्कोरकार्ड सभी उम्मीदवारों के लिए मेडिकल परीक्षा पास करने के बाद नीट कट ऑफ दो प्रकार से स्कोरकार्ड को वर्गीकृत किया जाता है क्योंकि इसमें प्रवेश के लिए और क्वालीफाइंग कटऑफ के लिए अंतर होता है उम्मीदवार को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम कट ऑफ जरूरी है जबकि प्रवेश के लिए आपका अधिकतम अच्छा से अच्छा रैंक होना जरूरी है मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग कॉलेजों का नेट कट ऑफ 2023 दाखिले के लिए सरकारी कालेज और निजी कालेज अपनी राज्यवर के अनुसार जल्द जारी करेगा।

प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या एमबीबीएस के लिए 97,293, बीडीएस के लिए 27,868, आयुष के लिए 52,720, बीवीएससी के लिए 603 और एएच है। इसके अतिरिक्त, 15 एम्स और 2 जिपमर संस्थानों में एम्स एमबीबीएस के लिए 1205 सीटें और एमबीबीएस के लिए 200 सीटें उपलब्ध हैं।

CategoryQualifying criteriaNEET cut off 2023 Marks
UR/EWS50th Percentile720-137
OBC40th Percentile136-107
SC40th Percentile136-107
ST40th Percentile136-107
UR / EWS & PH45th Percentile136-121
OBC & PH40th Percentile120-107
SC & PH40th Percentile120-107
ST & PH40th Percentile120-108

Top Ten Mbbs college list


All India Institute of Medical Sciences, Delhi
New Delhi, Delhi
2Post Graduate Institute of Medical Education and Research
3Christian Medical College
4National Institute of Mental Health & Neuro Sciences, Bangalore
5Banaras Hindu University
6Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education & Research
7Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences
8Amrita Vishwa Vidyapeetham
9Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology, Thiruvananthapuram
10Kasturba Medical College, Manipal

NEET UG 2023 Marks Vs Rank

NEET UG MarksNEET UG Rank
710-720 Marks1 – 20
700-710 Marks21 – 49
651-699 Marks50 – 9999
600-650 Marks10,000 – 20,000
551-599 Marks20,001 – 50,000
500-550 Marks50,001 – 1,25,000
450-499 Marks1,25,001 – 1,80,000
Below 449 Marks1,80,001 – 10,00,000

NEET UG CUT OFF 2023 Kaise Check Kare?:

  • स्टेप 1: “नीट यूजी कट ऑफ 2023” चेक करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट http://nta.nic.in/ पर जाएं।
  • स्टेप 2: नीट यूजी कट ऑफ गवर्नमेंट और निजी कॉलेज के लिए पिछले साल का आंकड़ा और इस साल का आंकड़ा देखना।
  • स्टेप 3: नीट यूजी कट ऑफ के लिए एंटी nta.nic.in पर पीडीएफ डाउनलोड करें उम्मीदवारों और कॉलेज की उपलब्धता देखें।
  • स्टेप 4: अब यहां पर गवर्नमेंट कॉलेज एमबीबीएस में एडमिशन के लिए पिछले साल कितने रैंक गई थी जांच करें।
  • स्टेप 5: इस साल आप मेडिकल यूनिवर्सिटी में कट ऑफ की पूरी लिस्ट जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, कैटेगरी के लिए चेक करें।

error: Content is protected !!