NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega: नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?, जाने कम नंबर पर ऐसे कराए काउंसलिंग मिलेगा यह सरकारी कॉलेज @neet.nta.nic.in

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega: neet me kitne number par sarkari college milega obc category, neet me kitne number par sarkari college milega, neet me kitne number par sarkari college milega sc category, neet mein kitne number aane par sarkari college milta hai, neet me kitne marks par sarkari college milega, neet me kitne number chahiye, neet me kitne number se pass hota hai.

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega: जबसे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के द्वारा रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित किया गया है तब से सभी छात्र सर्च कर रहे हैं (नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?) या नीट यूजी 2023 कट ऑफ कॉलेज के लिए क्या होने वाला है क्योंकि आपको पता होना चाहिए प्रत्येक वर्ष नीट में कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया मेडिकल काउंसिल कमेटी MCC के द्वारा कराई जाती है,

टेलीग्राम से जुड़े

और उस के माध्यम से नीट में आपके नंबर के आधार पर सरकारी कॉलेज मिलेगा यह प्रक्रिया चलाई जाती है लेकिन आपको इस बार नीट के रिजल्ट में कितने प्राप्तांक हासिल हुए हैं कितने रैंक कहां से हुई है उसके आधार पर आपको कौन सा मेडिकल कॉलेज जो सरकारी है मिलेगा इसकी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि आज के टाइम पर बहुत ही ज्यादा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज हैं जिनमें बहुत ही ज्यादा फीस लगती है,

क्योंकि उनका मुख्य उद्देश्य ही होता है कि फीस मोटी वसूली की जाए और छात्रों को हर छोटी-छोटी चीज के लिए पैसा मांगा जाए तो यह प्रक्रिया अभी के टाइम पर निजी कॉलेजों में चल रही है तो सरकारी कॉलेज में बहुत ही कम फीस लगती है और सारी सुविधाएं भी सरकार की तरफ से उपलब्ध होती हैं तो ऐसे में आप को समझना जरूरी है कि आखिरकार आपके इस बार नंबर जितने भी मिले हैं क्या उसे आपको एक अच्छा कॉलेज मिलेगा या नहीं,

क्योंकि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET) नीट के सभी छात्रों ने परीक्षा दी है उनका डॉक्टर बनने का सपना साकार हो पाएगा या नहीं क्योंकि घरवालों ने बहुत उम्मीद और पूरे कोशिश के साथ आपको नीट की परीक्षा के लिए अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में एडमिशन कराया था ताकि आपका अच्छा रहेगा और अच्छा नीट का कॉलेज मिले इसमें आपको बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है समझना और इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार (नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज आपको मिलेगा) आइए विस्तार से जानते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि आधा अधूरा ज्ञान अक्सर नुकसान देय होता है।

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega
NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega: Overview

परीक्षा का नामराष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2023
परीक्षा का आयोजितराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
परीक्षा का प्रकारप्रवेश परीक्षा
उद्देश्यभारत में यूजी मेडिकल पाठकर्मों में प्रवेश
परीक्षाऑफलाइन
नीट यूजी परीक्षा दिनांक 20237 मई 2023
NEET Result 2023 out13 june 2023
NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega?475 – 625 Expected
अधिकारिक वेबसाइटneet.nta.nic.in/

नीट 2023 कटऑफ परसेंटाइल:

श्रेणीनीट 2023 कटऑफ परसेंटाइलनीट 2023 स्कोर रेंज
सामान्य50वां पर्सेंटाइल720-137
एससी/एसटी/ओबीसी40वां पर्सेंटाइल136-107
जनरल/ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी45वां पर्सेंटाइल136-121
एससी/एसटी/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी40वां पर्सेंटाइल136-107

नेट यूज़ के लिए कटऑफ का आंकड़ा प्रत्येक वर्ष बदलता रहता है और तेजी से बदलता रहता है ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा क्योंकि सभी मेडिकल कॉलेज अलग-अलग राजू के राज्य व काउंसलिंग के माध्यम से उम्मीदवारों को अखिल भारतीय 18 अंक ऑल इंडिया रैंक के आधार पर और उनको कैटेगरी वाइज जाति और वर्ग के आरक्षण के आधार पर मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग की प्रक्रिया से एडमिशन मिलता है,

नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए अगर आप का सवाल है तो आपको पता होना चाहिए कोई फिक्स नंबर जारी नहीं हुआ है अच्छे रैंक के साथ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 450 अंकों के आसपास या इससे ज्यादा नंबर चाहिए सिलेक्शन के लिए

NEET AIQ cut off government medical colleges:

NEET मेडिकल कॉलेजनीट 2023 क्लोजिंग रैंक नीट 2022 क्लोजिंग रैंक (सामान्य)नीट 2021 कटऑफ सरकारी कॉलेज2020 नीट क्लोजिंग कटऑफ रैंक
Maulana Azad Medical College, New DelhiComing Soon107117990
VMMC & Safdarjung Hospital, New DelhiComing Soon129143163
University College of Medical Sciences, New DelhiComing Soon217215324
Lady Hardinge Medical College, New DelhiComing Soon550414571
Government Medical College, ChandigarhComing Soon31337720776
Seth G.S. Medical College, MumbaiComing Soon697773457
King George’s Medical University, LucknowComing Soon145716231800
Stanley Medical College, ChennaiComing Soon473861465253
Pt. Bhagwat Dayal Sharma Post Graduate Institute of Medical Sciences, RohtakComing Soon793263796573

ऐसे में नए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के आंकड़ों की बात करें तो देश में कुल 355 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं जिसमें 52218 एमबीबीएस की सीटें उपलब्ध हैं ऐसे में आपको इतने कॉलेज में क्या एक अच्छे कॉलेज में नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया से गुजर कर मेडिकल कॉलेज मिलेगा या नहीं आइए जानते हैं।

ऊपर हम कुछ आंकड़े आपके लिए उपलब्ध करा रहे हैं जिसको देखकर आप यह समझ सकते हैं कि आखिरकार नीट काउंसलिंग के माध्यम से अलग-अलग कॉलेजों में क्या कुछ रैंक के आसपास अगर आपकी रैंक है नंबर हैं तो आपको मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा क्योंकि एक निश्चित आंकड़ा आपके लिए जरूरी हो जाता है क्योंकि पिछले साल के काउंसलिंग में कौन से कॉलेज में कितनी रैंक ओपनिंग थी कितनी क्लोजिंग रैंक थी यह के लिए महत्वपूर्ण जानकारी होती है गत वर्षों से अगर देखें तो लगभग 650 अंक अगर आपके हैं तो आपको ए आई क्यू से नेट में सरकारी कॉलेज मिलेगा।

कितने नीट स्कोर से मिलेगा सरकारी कॉलेज (Kitne NEET Score se milega Sarkari College)

वर्गExpected Marks
सामान्य वर्ग GEN600+अंक
पिछड़ा वर्ग OBC575+अंक
अनुसूचित जाति वर्ग SC480+अंक
अनुसूचित जन जाति वर्ग ST475+अंक

अगर हम प्रत्येक राज्य के सरकारी कॉलेज में प्रवेश के लिए कोटे की बात करें तो मोटे तौर पर संभावना आपके लिए जाओगे कि 620 से अधिक अंक अगर आपके नीट रिजल्ट में प्राप्त हुए हैं तो आपके लिए गवर्नमेंट कॉलेज बेहतर विकल्प है आपको गवर्नमेंट कॉलेज मिलेगा अगर सरकारी कॉलेज में दाखिला पाना है तो आपको कम से कम 575 नंबर से अधिक अंक लाने की जरूरत है क्योंकि इससे कम आपके नंबर हैं,

तो आपको अलग जाति जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, Sc, महिला आदि की तरह कर रहे थे तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज मिलेगा लेकिन अगर आप जनरल ओबीसी कैटेगरी हैं तो अब 575 अंक से ज्यादा लाने की जरूरत है।

नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?: FAQs,

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega?

नेट में अगर देशभर के गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको अनुमानित 620 अंक से अधिक लाने होंगे जबकि राज्य के सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए 475 से अधिक अंक लाने की जरूरत है तब आपको सरकारी कॉलेज नीट में मिलेगा।

नीट में सरकारी कॉलेज के लिए कितने नंबर चाहिए?

नीट में सरकारी कॉलेज के लिए अलग-अलग जाति वर्ग आरक्षण के आधार पर आंकड़ा लगाने बिल्कुल भी आसान नहीं है आपको इंडिया स्तर पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन चाहिए तो आप के 620 अंक से ज्यादा होनी चाहिए जबकि राज्य के गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन चाहिए तो आपको 475 से अधिक अंक लाने की जरूरत है इतने नंबर तो चाहिए।

error: Content is protected !!