Photo ka background kaise hataye 2023: फ्री में मोबाइल से

photo ke piche ka background kaise hataye 2023

दोस्तों आप लोग अक्सर google पर Search करते रहते हैं फोटो का बैकग्राउंड बदलना है कैसे बदले “ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले 2023″ तो दोस्तों आज मैं आपको सिर्फ दो तरीके बताऊंगा जिनमें से दोनों में से आपको कौन सा तरीका अच्छा लगता है वह हमें कमेंट करके बताइएगा.

टेलीग्राम से जुड़े

पहला तरीका तो अच्छा है लेकिन दूसरा तरीका उससे भी ज्यादा अच्छा है तो पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा और इस तरह का बैकग्राउंड बदलने के लिए बहुत महंगे महंगे टूल की जरूरत पड़ती है जिसमे पैसे लगते हैं.

लेकिन मैं आपको बिल्कुल फ्री में बताऊंगा कि आप “photo ke piche ka background kaise hataye 2023″ सकते हैं क्योंकि अगर आप Youtube पर काम करते हैं तो आपको Youtube thumbnail बनाने के लिए इस तरह का बैकग्राउंड रिमूवर की जरूरत होती है.

उसके साथ ही अगर आप किसी भी पोस्टर को बनाते हैं या बैनर बनाते हैं तो भी आपको बैकग्राउंड रिमूव करने की जरूरत पड़ती है.

जिससे आपका जो बैनर है पोस्टर है बहुत अच्छा दिखता है तो चलिए मैं आपको बताता हूं कहां से आप फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं

1. photo ka background kaise hataye online 2023

photo ka background kaise hataye online 2023: सबसे पहला तरीका कि आपको google में search करेंगे remove.bg एक वेबसाइट मिलती है इसी पर click करके पहुंच सकते हो इसमें आपको अपनी फोटो अपलोड करना है उसके बाद सिर्फ एक क्लिक करेंगे और आपका बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा.

बैकग्राउंड फोटो चेंज ऑनलाइन का सबसे अच्छा तरीका यह है और वह नीचे आपको यहां पर देख सकते हैं बिल्कुल इस तरीके डाउनलोड भी कर सकते हैं

2. Pixallab se photo ka background hataye 2023

Pixallab se photo ka background hataye 2023: लेकिन अब बात आती है दूसरे तरीके की दूसरे तरीके में आपको एक एप्लीकेशन होता है pixallab जहां से हम editing के माध्यम से बैकग्राउंड रिमूव करते हैं वहां पर सावधानी की जरूरत होती है इसमें थोड़ा समय लग सकता है 2 से 3 मिनट का लेकिन आप का बैकग्राउंड आसानी से रिमूव हो जाएगा हमेशा के लिए और एक बार आप सीख लेते हैं तो आपको हमेशा के लिए सीखना नहीं पड़ेगा.

तो यहां पर आपको pixallab एप्लीकेशन install करना होगा आपने फोन में और आपको ऊपर दी गई वीडियो को ध्यान से देखकर सीखना होगा जहां से आप अपने मोबाइल में फ्री में बिल्कुल इस तरह बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं दोस्तों यह दोनों तरीके बहुत ही बेहतरीन हैं कमाल के हैं जिनका प्रयोग में स्वयं भी करता हूं.

तो इस तरीके से आप ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदले

सकते हैं अपने mobile phone से


3. jio phone mein photo ka background kaise hataye 2023

jio phone mein photo ka background kaise hataye 2023: जियो फोन में background हटाने का बिल्कुल वही तरीका जो तरीका अभी तक मैंने ऊपर दो तरीकों में बताया है तो आप ऊपर दिए गए वीडियो से भी सीख सकते हैं या तो फिर आप ऑनलाइन भी अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं जियो फोन से इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं होगी क्योंकि जो चीजें एक एंड्राइड एप्लीकेशन में चलती है वह online भी कर सकते हैं.

अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए तो आप भी इन सभी तरीकों को प्रयोग कर सकते हैं background remove करने के लिए आपको पसंद आया होगा पसंद आया है तो कमेंट करके जरूर बताएं.

error: Content is protected !!