मोबाइल से YouTube Channel कैसे बनाएं 2023? : चुटकी में बनाये, नया चैनल फ्री में

 यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाएं 2023? 

 
दोस्तों जैसा कि आपको पता है 2022 में यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको यूट्यूब पर चैनल बनाना होगा जो कि आप अक्सर google पर Search करते हैं यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं 2023? या 2023 youtube channel kaise banaye in hindi? मेरा भी यूट्यूब पर चैनल है जिससे मेरी सारी कमाई होती है और मैंने बहुत पहले चैनल बनाया था लेकिन आप अब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं मेरा चैनल आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा पोस्ट को पूरा पढ़ना क्योंकि अधूरा ज्ञान और एकतरफा प्यार दोनों खतरनाक होता है इसीलिए पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़े.
 

चैनल कैसे बना सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं 2023 में क्योंकि 2023 में बहुत सारी चीजें अलग तरीके से आपको करना पड़ेगा अगर आप नहीं करते तो आप फेल भी हो सकते हैं पोस्ट को पूरा पढ़ना यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाएं? मैं आपको बताने वाला हूं.

टेलीग्राम से जुड़े

• Step by step अपना खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं 2023–

1. सबसे पहले ही आप ही अपना यूटयूब app open करें.

2. अब आप अपनी जिस ईमेल आईडी से चैनल बनाना है उसको लॉगिन करके यूट्यूब ओपन करें ओपन कर लेंगे.

3. तो आपको यूट्यूब के right side कॉर्नर पर ऊपर क्लिक करेंगे तो वहां पर चैनल दिखेगा.

4. आपको उस पर क्लिक कर देना है अब आपको अपने चैनल का नाम देना है.

5. चैनल का नाम एक ब्रांड की तरह होना चाहिए जो भविष्य में काम दे.

6. उसके साथ चैनल के about या डिस्क्रिप्शन में आप अपने चैनल के बारे में लिख सकते हैं.

7. Direct वहीं से आप अपने यूट्यूब चैनल का logo और banner लगा सकते हैं.

8. इस तरह आपका चैनल 2022 में बनकर तैयार हो जाता है.

इसे भी पढ़ें – free Subscribers kaise badhaye 2022

• चैनल का नाम यूनिक होना क्यों जरूरी–

जैसा कि आपको पता है 2023 में मिलते जुलते बहुत से नाम पर यूट्यूब चैनल बना लिए हैं। लेकिन अगर आपका unique channel name नाम नहीं होगा तो यूट्यूब पर ना तो search में आएगा ना तो आपका चैनल जल्दी से grow करेगा ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं उनका चैनल का नाम सर्च में नहीं आता है। जब live channel checking यूट्यूब पर करता हूं तो यह समस्या ज्यादातर मुझे देखने को मिलती है तो आपका चैनल का नाम भी unique होना बहुत ज्यादा जरूरी है.

• Mobile se apna youtube channel banaye 2023–

1. YouTube website Open करे

जब आप www.youtube.com open करेंगे तो आपको जिस ईमेल आईडी से चैनल बनाना है उसको login करना होगा.

2. Email ID Select करे–

जब आप यूट्यूब ओपन करेंगे तो राइट साइड में ऊपर देखेंगे तो आपका ईमेल आईडी वाला फोटो देखेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।

3. अपना यूटयूब चैनल खोले–

जब आप click कर देंगे तो नीचे आपको your YouTube channel या my youtube channel का विकल्प नजर आएगा उस पर आप क्लिक कर देंगे तो आपका चैनल ओपन हो जाएगा।

4. Channal का unique नाम लिखो–

यहां पर आपको अपने चैनल का नाम लिखना होगा जो भी आपका चैनल का नाम हो जैसे और आपके उसको youtube channel edit करना है अगर आप एडिट करना चाहते हैं तो उसके बाद सेव कर देंगे।

5. चैनल का discription लिखो–

नाम सही होने के बाद आपको आपको डिस्क्रिप्शन लगाना होगा डिस्क्रिप्शन सेव करने के लिए पर क्लिक करें अपने चैनल के बारे में जो कुछ भी आप बताना चाहते हैं यहां पर आप बता सकते हैं और अपने सोशल मीडिया का लिंक भी यहां पर आप दे सकते हैं।

6. Channal का नया ब्रांडेड लोगो लगाएं–

इतना कुछ कर लेंगे उसके बाद आपको ऊपर दो ऑप्शन नजर आएंगे चैनल लोगों को लगाने का और बैनर सबसे पहले आप लोगों लगा लेंगे अपने चैनल की ब्रांडेड का लोगो लगा लेना है उसके बाद आपको वहीं पर बैनर लगा सकते हैं।

7. Complete channel बनकर तैयार–

डायरेक्ट अपलोड कर देंगे वहीं से हो जाता है यूट्यूब से इतना कुछ कर लेंगे तो आपका आपका complete चैनल बनकर तैयार हो जाएगा 2023 में।

• Concusion:–

इस तरह से इसमें आपकी जो Query थी यूट्यूब पर नया चैनल कैसे बनाएं 2023? आपको सही तरीका पता चल गया होगा कि आप अपना youtube par apna channel kaise banaye 2023? आपको पता चल गया होगा।

F&Q:

Q1) यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए?

Ans- जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स 4000 घंटे में हो जाएंगे तो चैनल मोनेटाइज होगा उसके बाद विज्ञापन आएंगे उसके आपको पैसे मिलेंगे इस तरह आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं.

Q2) यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब कैसे बढ़ाए?

Ans–सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको बेहतर कांटेक्ट देना होगा जो आपके विवर को मदद करें तभी वह आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे.

Q3) कैसे शुरुआती के लिए एक यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए?

Ans–शुरुआत में नया यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले views badhana होगा ऐसे आपके चैनल पर subscribers आने स्टार्ट हो जाएंगे.

error: Content is protected !!