KVS Online Admission Ke Liye Documents: kendriya vidyalaya admission 2023-24, kvs online admission documents required, documents required for kvs admission for class 1, kendriya vidyalaya admission, kvs online admission 2023-24.
KVS Online Admission Ke Liye Documents: कितना भी डॉक्यूमेंट केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए एकत्र कर लिया जाए फिर भी कुछ ना कुछ कम रह जाता है जिसके कारण आए दिन एडमिशन के दौरान समस्या का सामना गार्जियन को करना पड़ता है और वह अक्सर सर्च करते हैं “केवीएस ऑनलाइन एडमिशन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?” या “केवीएस ऑनलाइन एडमिशन के लिए क्या कुछ आवश्यक दस्तावेजों की सूची”।
और कुछ नई नियम जो आपके बच्चे के केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए जरूरी हैं या आपको पहले से ही ज्ञात होना चाहिए क्योंकि जब आप अपने बच्चे का एडमिशन नजदीकी केंद्रीय विद्यालय संगठन में एडमिशन के लिए जाते हैं तो वहां पर बहुत से ऐसे आवश्यक दस्तावेज मांग ले जाते हैं जो अचानक से इकट्ठा करना या उनको ढूंढना मुश्किल का काम होता है।
तो ऐसे में आपको पहले से ही पता हो जाना चाहिए कि आपके बच्चे के एडमिशन की प्रक्रिया से पहले कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जिन्हें आप को पहले से बनवा लेना जरूरी है।
डॉक्यूमेंट की लिस्ट थोड़ी लंबी है और कुछ आवश्यक नई जानकारियां भी एडमिशन से संबंधित निकल कर आ रही हैं इसके बारे में भी आपको सर्वज्ञ जानकारी होना जरूरी है इस लेख को पूरा करें ताकि आपके बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके क्योंकि बच्चे के एडमिशन के लिए मां-बाप पूरा प्रयत्न करते हैं।
ताकि अपने बच्चे के भविष्य को एक सुनहरा मुकाम दे सकें और यह माननीय बात है कि केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई का स्तर अन्य प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में बहुत अच्छा होता है क्योंकि केंद्रीय विद्यालय में अव्वल दर्जे के अनुभवी टीचर होते हैं यह की देखरेख में पढ़ाई और सुविधा के नाम पर केंद्रीय विद्यालय बहुत आगे है।

इसलिए ज्यादातर गार्जियन अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में हर हाल में कराने की इच्छा रखते हैं लेकिन उन्हें की इच्छा को सफल बनाने के लिए हम उनको समय-समय पर आवश्यक जानकारियां जो उनके लिए खास हो सकती है वह आपके साथ साझा करते हैं तो इस लेख को पूरा पड़ेगा कि आपके बच्चे के एडमिशन में किसी प्रकार की समस्या ना हो सके।
KVS Online Admission Ke Liye Documents: Overview
Admission for | Kendriya Vidyalaya School Admission |
Article type | KVS Online Admission Ke Liye Documents |
session | 2023-24 |
KVS Online Admission Ke Liye Documents? | Click Here |
Official Website | www.kvsangathan.nic.in kvsonlineadmission.kvs.gov.in |
KVS Online Admission Ke Liye Documents List:–
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र का जन्म तिथि का विवरण
- बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
- सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए हलफनामा
- एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- कर्मचारी सेवा हेतु प्रमाण पत्र
- केन्द्रीय विद्यालय से दूरी की घोषणा।
- छात्र और माता-पिता का आधार कार्ड।
- छात्र के दो (2) पासपोर्ट आकार के फोटो।
- छात्र का रक्त समूह प्रमाण पत्र।
- सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए SGC एफिडेविट।
- गार्जियन के साथ बच्चे के माता-पिता के संबंध का प्रमाण पत्र
केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का एडमिशन कैसे कराएं?
अगर आप का भी यही सवाल है कि केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का एडमिशन कैसे होता है तो सबसे पहले आपको केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय विद्यालय का संचालन होता है जिसमें आप अपने बच्चों का एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन फार्म भरे लेकिन उससे पहले आपको समस्त आवश्यक दस्तावेज इसका विवरण यहां पर दिया गया है।
इसको एकत्रित कर ले और स्टेप बाय स्टेप एडमिशन की प्रक्रिया को फॉलो करें और आवेदन फार्म भरे और कॉलेज में जमा करें तत्पश्चात मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें आप के बच्चों का एडमिशन सफलतापूर्वक हो सकेगा अगर आपका बच्चा एडमिशन के लिए गाइडलाइन को फॉलो करता है तो।
केवीएस कक्षा 1 प्रवेश एवं पंजीकरण के लिए स्टेप:
- स्टेप 1: केवीएस ऑनलाइन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2: new registration button पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: दिशानिर्देशों को पढ़ें और पूरा proceed बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अब यहां पर एक नई विंडो खुल कर आएगी जिसमें नाम पता पिता का नाम जन्मतिथि मोबाइल नंबर ईमेल आईडी समेत अन्य विवरण को दर्ज करें।
- स्टेप 5: दिखाए गए कैप्चा कोड दर्ज करके रजिस्टर करें।
- स्टेप 6: मोबाइल पर ओटीपी दर्ज करके पोस्ट करें।
- स्टेप 7: इस तरह केवीएस ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और प्रिंटआउट निकालें।
- स्टेप 8: प्रिंटआउट के साथ समस्त दस्तावेज को संलग्न करें और जमा करें।
KVS Online Admission Ke Liye : Links
KVS Online Admission 2023-24 Documents | Click Here |
Official Website KVS 2023-24 | Click Here |
Join telegram | Join |