IND vs Afg World Cup live Catch: हार्दिक पांड्या के गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने पकड़ा ऐसा खतरनाक कैच की कोहली, रोहित हो गए दंग, आप भी हो जाएंगे दंग

IND vs Afg World Cup live Catch: आपको भली भांति पता होगा कि बिना कैच के मैच जितना बहुत ही मुश्किल हो जाता है ऐसे में इंडिया बनाम अफगानिस्तान लाइव मैच में एक ऐसा ही खतरनाक कैच देखने में मिला है आप भी देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे क्योंकि जब वह कहीं शार्दुल ठाकुर ने पकड़ा तो कोहली और रोहित बिल्कुल दंग रह गए और कहा या कैसे संभव हुआ।

आईए जानते हैं उसे लाइव इंडिया बनाम अफगानिस्तान लाइव मैच में क्या कुछ खतरनाक कैच देखने को मिला है और लाइव वीडियो भी हम आपके यहां पर दिखने वाले हैं क्योंकि यह कैच बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है आपको तो यह ज्ञात ही होगा कि प्रत्येक मैच में बहुत से कैच होते हैं जो छोड़ जाते हैं।

टेलीग्राम से जुड़े
IND vs Afg World Cup live Catch
IND vs Afg World Cup live Catch

जैसा कि आपने अगर वर्ल्ड कप लाइव लगातार देख रहे हैं तो पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जो मैच हुआ था उसमें कहीं-कहीं श्रीलंका ने छोड़े थे जिसकी वजह से श्रीलंका बुरी तरीके से पाकिस्तान से हार गई थी वर्ल्ड कप में तो ऐसे में कैच का बहुत ही ज्यादा महत्व वर्ल्ड कप में होता है और यह मैच आपको शार्दुल ठाकुर ने बाउंड्री पर लिया है हार्दिक पांड्या ने गेंद फेंक था और कैसे ऐसा था कि आप देखेंगे तो देखते ही बनेगा कि आखिरकार यह कैसे संभव हो गया लिए जानते हैं।

कैच कैसा था और उसे किस तरीके से रोका गया है इसके चलते अभी तक अफगानिस्तान टीम काबू में है लेकिन फिर भी वह अपने अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ लगातार रन बना रही है जिसमें 163 रन पर 3 विकेट 32.4 ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान ने अभी तक बनाए हैं जिसमें हसमत उल्ला शाहिदि और हसमतुल्लाह उमरजाई है।

लगातार फ्रिज पर बने हुए हैं और भारत की गेंदबाजी की बात की जाए तो बिल्कुल साधारण देखने को मिली है अभी तक अफगानिस्तान की ज्यादा विकेट नहीं गिरा पाई है उम्मीद की जा रही है कि 300 के आसपास रन बनाए जाने वाले हैं, अफगानिस्तान का बहुत ही रोमांचक मुकाबला होने वाला है

शार्दुल ठाकुर का यह कांच बिल्कुल हैरान और परेशान कर देने वाला है क्योंकि इस तरह के कैच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बहुत कम देखने को मिलते हैं और यहां कहें बिल्कुल दो बार में लोका गया है पहले बार जब लपक रहे थे तो उन्हें उसे कांच को छोड़ना पड़ा जबकि दोबारा बाउंड्री के बाहर से जाकर जल्दी ही वापस आकर उसे गेंद को दोबारा से कैच किया गया और तब जाकर कहीं विकेट अंतिम रूप से गिरा है।

error: Content is protected !!