josh app में वीडियो वायरल कैसे करे hastag से | how to viral video on josh app?

 

Josh app पर वीडियो वायरल कैसे करें–

दोस्तों क्या आप भी search करते हैं, josh app पर वीडियो वायरल कैसे करें? या how to viral video on josh app? तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि josh ऐप का एल्गोरिदम किस तरह की वीडियो को जल्दी वायरल करता है।

और आपकी वीडियो क्यों नहीं वायरल हो रही है और आपको क्या ट्रिक लगानी पड़ेगी जोश पर वीडियो वायरल करने के लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि मैं जोश एप के एल्गोरिदम के बारे में बात करने वाला हूं.

8 step to viral josh shorts video

1. Trending topic पर वीडियो बनाएं।
2. वायरल # hastag प्रयोग करें।
3. हमेशा नए टॉपिक पर वीडियो बनाए।
4. वीडियो की लेंथ छोटी रखें।
5. वीडियो को शेयर जरूर करें।
6. Famous जोश creator को फॉलो करें।
7. Josh app पर अपने कैटेगरी जरूर सेलेक्ट करें।
8. इंगेजिंग वीडियो बनाएं।

Trending topic पर वीडियो बनाएं–

जैसा कि आपको पता है वीडियो वायरल करने के लिए हमेशा नए टॉपिक और trending टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहिए उसी तरीके से यहां पर आप जोश एप्लीकेशन पर अगर आपको ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे।

तो लोगों को पसंद आएगा लोगों को पसंद आता है तभी आप की वीडियो वायरल होती है लोग लाइक करते हैं कमेंट करते हैं फॉलो करते हैं तो जोश app को positive सिग्नल जाता है तभी आप की वीडियो वायरल करता है इसलिए trending topicपर हमेशा वीडियो बनाना चाहिए।

वायरल # hastag प्रयोग करें–

आपको यह भी पता होना चाहिए कि वायरल hastag लगाने से आपके वीडियो भी वायरल हो जाती है जो वीडियो वायरल हैं अगर आप उन hastag का प्रयोग करेंगे तो आप भी उनके साथ वायरल हो जाएंगे और जोश app उनको सजेस्ट करता है.

आपके वीडियो जो उस तरह के और ज्यादा वीडियो देखना चाहते हैं तो वहां पर आपकी वीडियो भी देखी जाएगी इसलिए वायरल # hastag का प्रयोग अपने जोश ऐप में जरूर करें।

हमेशा नए टॉपिक पर वीडियो बनाए–

लोग हमेशा कुछ नया देखना चाहते हैं इसीलिए आप हमेशा नए टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहिए अगर आप पुराने टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे तो आपकी वीडियो वायरल तो नहीं होगी और ना ही जोश ऐप का एल्गोरिदम उसको वायरल करेगा हमेशा कोशिश करें नए टॉपिक पर वीडियो बनाने की जिससे आपकी वीडियो का इंगेजमेंट अच्छा होगा तभी आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज आएंगे।

वीडियो की लेंथ छोटी रखें–

अगर आप के वीडियो की लंबाई बहुत ज्यादा हो जाती है तो ऑडियंस पूरा नहीं देखती है और इससे एक नेगेटिव सिग्नल जाता है अगर वहीं पर आपकी वीडियो 6 सेकंड 10 सेकंड से कम की होगी तो लोग पूरा देखेंगे और हो सकता है.

दोबारा भी देखें तो इसे आपका ऑडियंस रिटेंशन बढ़ता है इसे पॉजिटिव सिग्नल जाता है तो आपको ऑडियंस रिटेंशन बढ़ाने के लिए वीडियो कॉलिंग छोटी रखना पड़ेगा।

  • 5 सेकंड की बनाएं
  • 8 सेकंड के बनाएं
  • 10 सेकंड की बनाएं

वीडियो को शेयर जरूर करें–

जब आप वीडियो बनाते हैं तब उसी को आप को शेयर करना चाहिए जिससे इनिशियल पोस्ट आपकी वीडियो को मिलेगा तभी आपका वीडियो वायरल होने का चांस ज्यादा होता है वीडियो को पोस्ट करना जरूरी है आप दूसरे आईडी से अपनी वीडियो को जरूर देखा करें दो से तीन बार फुलवार करके लाइक भी किया करें और शेयर तो आपको करना ही पड़ेगा.

यहां पर शेयर करें

Famous जोश creator को फॉलो करें–

अपनी कैटेगरी के बड़े जोश क्रिएटर को फॉलो करें जिनको लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं अगर आप उनके जैसे ही वीडियो बनाएंगे और उनके नाम का है hastag # अपनी डिस्क्रिप्शन में लगाएंगे तो आप को सबसे ज्यादा फायदा होगा और बड़े creator को देखकर आपको यह समझना कि वह किस तरह की वीडियो बना रहे हैं जिस पर ज्यादा व्यूज इंगेजमेंट आ रहे हैं और वायरल हो रही हैं आप उस तरह के वीडियो बनाने की कोशिश करें।

Josh app पर अपने कैटेगरी जरूर सेलेक्ट करें–

अगर आप जोश ऐप पर अपनी सेटिंग नहीं करते हैं तो आपकी जोश ऐप का एल्गोरिथ्म कंफ्यूज होगा कि आप किस कैटेगरी में या किस टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं और उस तरह के ऑडियंस को नहीं दिखा पाएगा तो यहां पर आपको कैटेगरी जो की सेटिंग में आपके है उसको सिलेक्ट करना जरूरी है नहीं तो आपको प्रॉब्लम होगी आपकी वीडियो जोश ऐप सजेस्ट नहीं कर पाएगा.

इंगेजिंग वीडियो बनाएं–

प्लेटफॉर्म कोई भी हो वीडियो इंगेजिंग बनाना इसलिए जरूरी है कि ऑडियंस को पसंद आए वीडियो को पूरा देखे लाइक करेगी तभी आपके वीडियो वायरल होगी जो नहीं तो आपको बहुत प्रॉब्लम होगी इंगेजिंग वीडियो आप की नहीं होती है तो लोग देखेंगे नहीं तो वीडियो बनाने का कोई मतलब ही नहीं होता तो आपको इंगेजिंग वीडियो बनाना ही पड़ेगा।

Conclusion :—

मुझे उम्मीद है आपकी जो Query थी josh app पर वीडियो वायरल कैसे करें या how to viral video on josh app क्लियर हुआ है आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इससे हमें काफी मोटिवेशन मिलेगा।

error: Content is protected !!