Holi Ka Poster Kaise Banaye 2023?: होली बैनर पोस्टर कैसे बनाये, फ्री बैकग्राउंड डाउनलोड करके

Table of Contents

टेलीग्राम से जुड़े

holi ka poster kaise banaye 2023

दोस्तों मोबाइल से होली का पोस्टर कैसे बनाएं 2023 अगर आप सर्च करते हैं होली का पोस्टर किस तरीके से बनाया जाए तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि holi ka poster kaise banaye 2023 अपने मोबाइल से बिल्कुल फ्री में कैसे बना सकते हैं.

जैसा कि दोस्तों हर साल holi ki shubhkamnaye poster या holi badhai poster banate हैं और ऐसे में अपने बहुत सारे होली के पोस्टर को देखा होगा लोग अपनी फोटो लगाकर तरह तरह से पोस्टर बना लेते हैं और रंग बिरंगी holi poster in hindi बहुत सारे कलर से मिलजुल कर बने होते हैं.

Holi ka poster background dawnload
होली की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर बनाएं 2023

आपके मन में भी सवाल आता होगा काश मैं भी इस तरह का holi shubhkamnaye poster  बना सकता तो ऐसे में आपको टेंशन लेने वाली बात नहीं है पोस्टर आपका बनकर तैयार हो जाएगा आप इन स्टेप को फॉलो कीजिए।

जब आपका पोस्टर बनकर तैयार हो जाएगा तो आप इसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम कहीं पर भी आप शेयर कर सकते हैं इससे आपकी तारीफ बहुत ज्यादा होगी क्योंकि आप किसी को शुभकामना देने वाला पोस्टर भेज रहे हैं।

Holi Ka Poster Kaise Banaye 2023: हैप्पी होली पोस्टर कैसे बनाए 2023?, फ्री मोबाइल से बैकग्राऊंड डाउनलोड करके (April 2023)

Holi poster background dawnload

होली का शुभकामना पोस्टर मोबाइल से बनाने के लिए
सबसे पहले आपको बैकग्राउंड डाउनलोड करना पड़ेगा इसे बैकग्राउंड में आप अपनी फोटो लगाएंगे नाम लिखेंगे और कंप्लीट आप का पोस्टर बनकर तैयार हो जाएगा इसको डाउनलोड करने के लिए लिंक मैंने नीचे दिया है उसको डाउनलोड करके इन स्टेप को फॉलो करें.

Step by Step होली पोस्टर बनाएं

1. अपने मोबाइल में background dawnload करे.

2. Background को pixallab में open करे.

3.अब आपको अपना नाम मोबाइल नंबर के साथ अपनी फोटो लगानी है.

4. होली का पोस्टर में अपना नाम और फोटो कैसे लगाया जाता है उपर वीडियो को क्लिक करके देखें.

5. फोटो लगाने से पहले उस फोटो का बैकग्राउंड हटाए.

6. तब गैलरी से select कर ले और निश्चित स्थान पर adjust करके लगाएं.

7. अपने नाम को सही से एडजस्ट करे.

8. अब आपका होली पोस्टर तैयार हैं इसे save कर ले.

Holi poster बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  1. Mobile

    Pixallab app, canva

    साधरण editing

    Internet कनेक्शन

Holi ka banner kaise banaye

होली का बैनर बनाने का वही तरीका है जो होली के पोस्टर बनाने का है तो आप या तो canva एप्लीकेशन की मदद से बना सकते हैं या तो आप pixallab जो कि बिल्कुल फ्री है इसका यूज करेंगे तो आपका होली का बैनर बनकर तैयार हो जाएगा इसके लिए मैंने ऊपर वीडियो में बताया भी वीडियो जरुर देखिएगा।

जरुरी साधरण editing

जैसा कि आपको पता है किसी पोस्टर या बैनर बनाने के लिए आपको थोड़ी सी एडिटिंग स्किल होनी चाहिए अगर नहीं है तो भी कोई दिक्कत नहीं है मैंने ऊपर वीडियो में बताया है उसके अतिरिक्त इंस्टेप को जरूर फॉलो करो.

कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट 

Pixallab प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।

Pixallab में अपने नीचे दिए गए बैकग्राउंड को शेयर करेंगे तो आपका डायरेक्ट pixallab में ओपन होगा।

जहां पर अपने पोस्टर में नाम सहित मोबाइल नंबर आपको टेस्ट पर क्लिक करके लिखना होगा।

टेक्स्ट फोंट साइज जरूर सेलेक्ट करें जो आपको बेहतर लगा हो।

अपने टेस्ट को कलर जरूर दें इससे आपका atterctive नाम दिखेगा।

Holi poster background dawnload करे

Holi ka poster background dawnload

Holi ka poster background dawnload

conclusion :

मुझे उम्मीद है आपको ये लेख holi ka poster kaise banaen 2023 ,होली का पोस्टर कैसे बनाएं 2023 ,holi ka poster background पसंद आया है तो दोस्तों के साथ share जरूरी करे.

error: Content is protected !!