CTET Ka Form Kab Aayega 2023: इंतजार खत्म इस दिन से भरा जाएगा सीटीईटी का फार्म, जल्दी करें तैयारी समय बहुत कम है @ctet.nic.in

CTET Ka Form Kab Aayega 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET का आवेदन फार्म कब आएगा? या सीटेट का फॉर्म कब तक भरा जाएगा? अगर आप सर्च कर रहे हैं, तो आप सभी का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि सीटीईटी दिसंबर 2022 में होने वाली परीक्षा का परिणाम आधिकारिक रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

जिसमें बहुत कम अभ्यार्थी ही क्वालीफाई कर पाए हैं अगर आप के भी कैटेगरी वाइज कम नंबर है तो आपको दोबारा से फार्म भरने की जरूरत है क्योंकि आपके लिए यह आंकड़ा समझना जरूरी है, कि इस बार बहुत कम उम्मीदवारों ने पेपर-1 पेपर-2 में पास हुए हैं जिनकी संख्या 9.5 लाख क्योंकि आवेदन की बात करें.

टेलीग्राम से जुड़े
No,CTET DEC 2022 RegistrationAttemptPass
Paper-117,04,28214,22,9595,79,844
Paper-215,39,464 12,76,0713,76,025
TOTAL32,43,74626,99,0309,55,864

तो लगभग 32 से 33 लाख आवेदन किए गए थे जिनमें से 9.55 लाख अभयार्थी ही सीटेट की परीक्षा को क्वालीफाई कर सके अब जो छात्र इस परीक्षा को पास नहीं कर पाए हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर एक बार फिर से आ गया है क्योंकि हो सकता है हर बार एक तरीके का क्वेश्चन नहीं पूछा जाता तो अभ्यार्थियों को पास करने में समस्या होती है।

CTET Ka Form Kab Aayega 2023
CTET Ka Form Kab Aayega 2023

वैसे पासिंग क्राइटेरिया रखा गया है जनरल कैटेगरी के लिए 150 नंबर में से 90 नंबर लाना अनिवार्य था तभी पास हो सकते थे और अदर कैटेगरी की बात की जाए तो उनको 82.5 नंबर लाना अनिवार्य था अगर आपके इससे कम नंबर आए थे तो आपको दोबारा से सीटीईटी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जुलाई के लिए करना ही पड़ेगा।

क्योंकि आने वाली कोई भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के शिक्षक पदों की भर्ती के लिए अब आवेदन करने के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे दोबारा से आप सीटीईटी का आवेदन फार्म भरकर तैयारी करें, और जुलाई में संपन्न कराई जाने वाली सीटीईटी की परीक्षा को पास करें आइए जानते हैं सीटीईटी जुलाई का फार्म कब जारी किया जाएगा।

CTET Ka Form Kab Aayega 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन आवेदन फार्म 27 april 2023 .

https://ctet.nic.in/

CTET Ka Form Kab Aayega 2023: Overview

Artical NameCTET Ka Form Kab Aayega 2023
Exam Board NameCentral Board of Secondary Education, (CBSE)
Exam NameCentral Teacher Eligibility Test (CTET 2022)
Exam TypeEligibility Test
ctet पंजीकरण शुरुआत तिथि27 april 2023,
Ctet पंजीकरण अंतिम तिथि25 may 2023
CTET Ka Form Kab Aayega 2023Click Here
CategoryOnline Form
Official Websitectet.nic.in

CTET ka form kab niklega 2023:–

CTET ka form kab niklega 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आवेदन फार्म परीक्षा से पूर्व लगभग दो से 3 महीने पहले ही आधिकारिक रूप से आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिवेट किया जाता है जिससे कि सभी छात्र जिनकी संख्या लगभग 30 लाख से ज्यादा होती है, भारत के अलग-अलग राज्यों से आवेदन करते हैं मीडिया के अनुसार मार्च 2023 में सीटेट का फॉर्म निकलेगा.

ctet ka form kab online hoga:

ctet ka form kab online hoga: सीटेट के फॉर्म के ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रियाएं जल्द शुरू किए जाएंगे क्योंकि जब से सीटेट का परिणाम जारी किया गया है, तब से सभी अभ्यर्थी यही सर्च कर रहे हैं कि सीटेट का फॉर्म कब से ऑनलाइन होगा सीटेट के फॉर्म के अंतिम डेट क्या है कब तक फॉर्म भरा जाएगा या सारी जानकारी आपको नीचे अंक तालिका में देखने को मिलेगी।

ctet ka form kab tak bhara jayega:

ctet ka form kab tak bhara jayega: सीटेट के फॉर्म के आवेदन की अंतिम तिथि आपको फार्म भरने की प्रारंभिक तिथि जब आधिकारिक रूप से जारी होगी, तो इसकी अपडेट आपको नीचे अंक तालिका में मिल जाएगी 1 महीने तक आवेदन करने की इजाजत दी जाती है।

CTET ONLINE आवेदन कैसे करें?

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने का तरीका आपको स्टेप बाय स्टेप पता होना जरूरी है जिसको हम विस्तार से आपको बताने वाले हैं, कैसे आप स्टेप बाय स्टेप डायरेक्ट लिक का प्रयोग करके अपना फार्म भर सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  • स्टेप 1: सर्वप्रथम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: यहां पर सीटीईटी ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें।
  • स्टेप 3: आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आएगा।
  • स्टेप 4: जहां पर अपना नाम पता विवरण दर्ज करके पंजीकरण करें।
  • स्टेप 5: पंजीकरण के बाद पंजीकरण संख्या, और पासवर्ड, के माध्यम से लॉगिन करें।
  • स्टेप 6: अब अपना सीटीईटी ऑनलाइन आवेदन फार्म अन्य जानकारी जैसे पता फोटो सिग्नेचर दर्ज करें।
  • स्टेप 7: इस आसान तरीके से सीटीईटी का फार्म भरें।
  • स्टेप 8: अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकालें।

CTET Ka Form Kab Aayega 2023: Link

CTET Registration Start DateClick Here
CTET Registration, End DateClick Here
Official dateClick Here
Join TelegramClick Here

CTET Ka Form Kab Aayega 2023: FAQs,

सीटीईटी का फॉर्म कब आएगा 2023?

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन फार्म 2023 का 27 april 2023 में आएगा।

CTET फार्म ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

सीटीईटी फॉर्म भरने की ऑनलाइन आवेदन तिथि 25 may 2023 में घोषित की जाएगी।

error: Content is protected !!